विध्यां चा
विध्यां च यस्तद्वेदो भयं सह ।
अबविध्यया मृत्युं
तीर्त्वा विध्यया मृतमश्नुते II 14 II
विद्या और
अविद्या में बस
इतना अंतर होता
है
मोक्ष हमेशा इस
जीवन के
तदनंतर ही होता
है
जीवन की भौतिकता
को जो
जीवन में ही जान
गए
ईश्वर की
महती सत्ता को
समझो वो पहचान
गए
केवल भौतिक
ज्ञान अधूरा
आधा है अध्यात्म
भी
जन्म मृत्यु और
मोक्ष से जुडा
आत्म और परमात्म
भी
No comments:
Post a Comment