ओम् त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ।। य ३/६०- यजुर्वेद
(MAHA MRITUNJAY MANTRA)
O Lord ! We worship mother veda which is fulfilling our lives in three ways- physically, mentally and spiritually. We are in a cycle of life and death, hence death is inevitable. We are aware that we have to die one day , but, we pray to you God that let us be separated from this life like a ripe fruit of Kharbooja (Musk-melon) , which gets detached from its roots silently without any resistance , spreading the sweet smell announcing its ripening. Let us become immortal with our deeds.जन्म तुमने है दिया हम मानते
मौत भी आनी है यह हम जानते
पर जीऊँ मैं जिंदगी ऐसी पिता
मौत भी आये मगर ऐसी पिता
शान से जीऊँ मरूं मैं शान से
जिंदगी और मौत ऐसी मांगते
जिंदगी पूरी जीऊँ मैं इस तरह
जैसे खरबूजा हो खुशबू से भरा
जैसे पक कर डाल से होता जुदा
इस तरह जीवन से मुक्ति चाहते
मृत्यु से मुक्ति न कोई पा सका
कर्म से ही मृत्युंजय कहला सका
जिदगी जब तक चले ऐसी चले
मृत्यु जो कर दे अमर वह चाहते
No comments:
Post a Comment