औम् सः नः बन्धुः जनित स विधाता धामानि वेद भुवनानि विश्वा !
यत्र देवः अमृतं आनशानाः तृतीये धमन्न ध्यैरयन्तः !!
यजु - ३२/१०
We are a part of him . He is the one who gives birth to us . He knows all the worlds that exist in the universe . This earth is for mortals . Those who are born and die are related to this earth. Those who cross over the cycle of birth and death are liberated and attain 'Moksha' - they become the residents of third loka .
बन्धु है, भ्रात है, जन्मदाता तात है !
वह सदा सर्वज्ञ है , और
तुच्छ हम अल्पज्ञ हैं
वह अजर , वह अमर , वह पिता वह मात है !
विश्व है जीवन मरण , और
मोक्ष है अंतिम चरण
मुक्ति तो भोर है , मृत्यु काली रात है !