सुधी पाठकों ! वेद-सार में संस्कृत में लिखे मंत्र वेदों और वेदों पर आधारित पुस्तकों से लिए गए हैं .फिर भी ट्रांस लिट्रेसन के कारण छोटी मोटी त्रुटि संभव है . वेद मन्त्रों के अर्थ संस्कृत के बड़े बड़े विद्वानों द्वारा किये गए अर्थ का ही अंग्रेजीकरण है . हिंदी की कविता मेरा अपना भाव है जो शब्दशः अनुवाद न होकर काव्यात्मक रूप से किया गया भावानुवाद है . इस लिए पाठक इस ब्लॉग को ज्ञान वर्धन का साधन मानकर ही आस्वादन करें . हार्दिक स्वागत और धन्यवाद .



Wednesday, June 19, 2013

ईशावास्योपनिषद मन्त्र -7



यस्मिन्सर्वाणि भूतान्यात्मैवाभूद्विजानतः । 
तत्र को मोहः कः शोकः एकत्वमनुपश्यतः  II 7II 


One who is in full knowledge and spiritual wisdom – the whole world becomes one and a part of the Supreme Lord; for him there is no illusion or delusion nor is there any sorrow. 


                                
क्या मोह करूँ 
क्या शोक करूँ 
सब कुछ मेरा 
सब कुछ तेरा 

जब भेद नहीं 
मतभेद नहीं 
फिर राग नहीं 
फिर द्वेष नहीं 

जब मैं सब में 
जब तू सब में 
फिर कष्ट  कहाँ 
फिर दुःख कहाँ 

Tuesday, June 18, 2013

ईशावास्योपनिषद मन्त्र -6



यस्तु सर्वाणि भूतानि आत्मन्ने वानुपश्यति
सर्व भूतेषु चात्मानं ततो न विचिकित्सति  II 6 II 


One who perceives all living beings in Him, the Supreme Lord, and the Supreme Lord pervading in all living beings- will never drift away from the reality of the world hence will never do any sinful act and will not nurture any hatred for anyone.


              
सब मुझ में हैं 
मैं सब में हूँ 
सब उसमें हैं 
मैं उसमें हूँ 

फिर मैं क्या हूँ 
फिर सब क्या हैं 
हम हैं क्या कुछ 
बस वो सब कुछ 

वो मेरा है 
मैं उसका हूँ
सब उसका है 
वो सबका है 

Monday, June 17, 2013

ईशावास्योपनिषद मन्त्र -5



तदेजति तन्नैजति तद्दूरे तदु अन्तिके
तदन्तरस्य सर्वस्य तदु सर्वस्यास्य बाह्यतः  II 5 II 


He, the Supreme Lord, moves all without moving himself; is extremely far yet extremely near; he is inside all yet outside everyone.


                 
वह चल रहा , वो चलायमान 
वो थमा हुआ है विद्यमान 
जो चला रहा ब्रह्माण्ड को 
जो जानता हर कांड को 

जो है दूर यूँ दिखता  नहीं 
वो है पास पर मिलता नहीं 
वो घुला हुआ है जगत से  
पर भी  अलग है जगत से